एसीबी की बड़ी कार्रवाई, समग्र शिक्षा अभियान का JEN 1 लाख 30 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

Edited By Pardeep,Updated: 24 Jan, 2024 06:56 AM

jen of samagra shiksha abhiyan arrested with bribe of rs 1 lakh 30 thousand

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को प्रतापगढ़ में अरनोद खंड के समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियंता को परिवादी से 1.30 लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जयपुरः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को प्रतापगढ़ में अरनोद खंड के समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियंता को परिवादी से 1.30 लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के एक बयान के अनुसार परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अरनोद में प्रयोगशाला के निर्माण कार्य के कुल 82 लाख रुपये के अंतिम बिल पास करने की एवज में समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियंता आशुतोष सुथार द्वारा एक लाख 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। 

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने मंगलवार को अभियंता को परिवादी से एक लाख 30 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इसमें बताया, ‘‘कनिष्ठ अभियंता ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में ले लिए थे।'' उन्होंने बताया कि अभियंता से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!