Edited By Pardeep,Updated: 30 Nov, 2023 11:36 PM
राजस्थान के भरतपुर में रूपवास के सज्जनबास गांव से दावत खाकर अपने घरों को लौटे करीब 100 बारातियों के फूड पॉयजनिंग से बीमार होने का मामला सामने आया है।
भरतपुरः राजस्थान के भरतपुर में रूपवास के सज्जनबास गांव से दावत खाकर अपने घरों को लौटे करीब 100 बारातियों के फूड पॉयजनिंग से बीमार होने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक बारातियों को गम्भीर हालत में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू करने के साथ काफी संख्या में बारातियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है जबकि फूड पॉयजनिंग के शिकार अन्य बाराती चिकसाना थाना क्षेत्र के धनागढ़ गांव में अपने घरों पर ही उपचार करा रहे है।
बताया गया कि 28 नवंबर को चिकसाना थाना इलाके के धनागढ़ गांव से विक्रम की बारात रूपवास के सज्जनबास गांव गई थी जहां दावत खाकर सभी बाराती अपने गाव आ गए। 29 नवंबर को तो किसी भी बाराती को कुछ नहीं हुआ, लेकिन आज 30 नवंबर को बारात में गए सभी लोगों की एक-एक कर तबीयत खराब होने लगी तो उन्हें चिकसाना के अस्पताल में डॉक्टर ने बताया की उन्हें फ़ूड पोइजिंग की वजह से उन्हें डायरिया हुआ है। फिलहाल सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।