mahakumb

महिला कर्मचारी से नर्सिंग अधिकारी ने की छेड़छाड़...पीड़िता ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Pardeep,Updated: 21 Aug, 2024 12:49 AM

nursing officer molested a female employee

राजस्थान के चुरू जिले में 'वार्ड ब्वॉय' के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक नर्सिंग अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पीड़िता ने 17 अगस्त को अपने घर पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की...

जयपुरः राजस्थान के चुरू जिले में 'वार्ड ब्वॉय' के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक नर्सिंग अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पीड़िता ने 17 अगस्त को अपने घर पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। 

चुरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर नर्सिंग अधिकारी सुभाष चंद्र सिहाग के खिलाफ 18 अगस्त को दूधवाखारा थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। 

उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर विभाग ने तुरंत प्रभाव से नर्सिंग अधिकारी सुभाष चंद्र सिहाग को निलंबित कर दिया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!