'PM के चुनाव-प्रचार पर रोक लगे', अशोक गहलोत की निर्वाचन आयोग से अपील, बताई यह वजह

Edited By Pardeep,Updated: 26 Apr, 2024 03:48 AM

pm s election campaign should be banned  ashok gehlot demands from ec

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्वाचन आयोग से बृहस्पतिवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांसवाड़ा और टोंक में दिए गए बयानों के मद्देनजर उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई जानी चाहिए।

जोधपुरः राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्वाचन आयोग से बृहस्पतिवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांसवाड़ा और टोंक में दिए गए बयानों के मद्देनजर उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई जानी चाहिए। 

गहलोत ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के साथ-साथ नरेन्द्र मोदी को भी नोटिस दिया है, लेकिन वह आयोग को तभी निष्पक्ष मानेंगे, जब प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार पर रोक लगायी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश में लोकसभा चुनाव जीतने जा रही है, इसलिए मोदी चिंतित हो गए हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयानों से पूरा देश ‘‘चिंतित और दुखी'' है। राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह मुसलमानों को धन का "पुनर्वितरण" करेगी। 

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की योजना लोगों की मेहनत की कमाई और संपत्ति ‘‘घुसपैठियों'' और ‘‘जिनके अधिक बच्चे हैं'' को देने की है। टोंक में एक अन्य रैली में मोदी ने कांग्रेस पर दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के आरक्षण को कम कर संविधान की भावना के खिलाफ मुसलमानों को देने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया था। 

गहलोत ने दावा किया, ‘‘लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को संपन्न हुआ था। कांग्रेस राजस्थान में नहीं बल्कि पूरे देश में अधिकांश सीट जीत रही है।'' इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं और उन्होंने बांसवाड़ा और टोंक में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर जिस तरह की भाषा बोली वह समझ से परे है। 

गहलोत ने जोधपुर में मीडिया से कहा, ‘‘कांग्रेस के घोषणापत्र में एक भी पंक्ति ऐसी नहीं लिखी है जिससे यह संदेश जाए कि कांग्रेस ने कुछ भी गलत वादा किया है। इसके बाद भी मोदी को यह भ्रम हो गया है कि वह जो भी कहते हैं उसे जनता स्वीकार कर लेती है, चाहे वह सही हो या गलत, लेकिन वह नहीं जानते कि उनका यह भ्रम अब खत्म हो चुका है।'' उन्होंने मोदी और भाजपा पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। गहलोत ने कहा कि निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए बयानों के कारण उनके चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!