चालान काटने पर विवाद में ट्रक चालक और उसके साथियों ने पुलिस पर किया हमला, चार लोग गिरफ्तार

Edited By Pardeep,Updated: 27 Jun, 2024 09:40 PM

truck driver and his companions attacked the police in a dispute over challan

राजस्थान में कोटपूतली बहरोड़ जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम गलत दिशा में आ रहे ट्रक का चालान काटने पर हुए विवाद में चालक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर यातायात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।

जयपुरः राजस्थान में कोटपूतली बहरोड़ जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम गलत दिशा में आ रहे ट्रक का चालान काटने पर हुए विवाद में चालक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर यातायात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। 

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक का चालान काटने पर पुलिस कर्मियों और ट्रक चालक के बीच विवाद हो गया था तथा चालक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में यातायात पुलिसकर्मी छोटेलाल और किशन लाल घायल हो गये थे। उनके अनुसार गंभीर रूप से छोटेलाल का निम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक युसुफ खान (26) और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस हमले में छोटेलाल के सिर पर गंभीर चोट आई है जबकि किशन लाल के हाथ में चोट लगी है। उनके अनुसार दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने छोटेलाल को निम्स अस्पताल में भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!