Edited By Pardeep,Updated: 28 Dec, 2024 05:46 AM
राजस्थान के बारां जिले के सदर थाना इलाके में शुक्रवार को उच्च क्षमता के बिजली में तारों में उलझी पतंग को उतारने के प्रयास में करंट लगने से दो भाईयों की मौत हो गई।
नेशनल डेस्कः राजस्थान के बारां जिले के सदर थाना इलाके में शुक्रवार को उच्च क्षमता के बिजली में तारों में उलझी पतंग को उतारने के प्रयास में करंट लगने से दो भाईयों की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र भारद्वाज ने बताया कि बोरिना गांव में सगे भाई कपित (14) और सेवन (15) घर के पास सड़क पर पतंग उड़ा रहे थे।
इसी दौरान पतंग उच्च क्षमता के बिजली के तार में उलझ गई। तब दोनों उसे लोहे के तार से उतारने के प्रयास करने लगे। तभी करंट की चपेट में आने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी हीरालाल पूनिया जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों के शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गये हैं। मृतक नाबालिगों के माता-पिता मजदूरी करके परिवार चलाते हैं।