Edited By Pardeep,Updated: 01 Jan, 2025 09:44 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स में चार जनवरी को चादर पेश की जाएगी।
अजमेरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स में चार जनवरी को चादर पेश की जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात कार्य मंत्री किरन रिजिजू प्रधानमंत्री की चादर लेकर अजमेर पहुंचेंगे। वह शनिवार को विमान से सुबह 7.15 पर जयपुर पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से पूर्वाह्न 11 बजे अजमेर दरगाह शरीफ जायेंगे जहां प्रधानमंत्री मोदी की चादर गरीब नवाज की बारगाह में पेश करेंगे।
मंत्री रिजिजू इस दौरान दरगाह शरीफ का वेब पोटर्ल और गरीब नवाज एप भी लांच करेंगे। उल्लेखनीय है कि अजमेर दरगाह में हर वर्ष उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री की चादर और संदेश की परम्परा चली आ रही है।