Edited By Pardeep,Updated: 18 Dec, 2024 11:52 PM
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक महिला ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को कुएं में कथित तौर पर फेंकने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नेशनल डेस्कः राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक महिला ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को कुएं में कथित तौर पर फेंकने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार को चौरासी के हड़मतिया गांव में हुई।
तीस वर्षीय भावना ने अपनी बेटी दिव्यांशी को घर के पास एक कुएं में फेंक दिया और फिर पास के एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भावना का पति गुजरात में काम करता है और उसे घटना की जानकारी दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।