Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Sep, 2017 04:19 PM
बाहुबली 2 की हीरोइन तमन्ना भाटिया आैर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के बीच लव कनेक्शन...
नई दिल्लीः बाहुबली 2 की हीरोइन तमन्ना भाटिया आैर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के बीच लव कनेक्शन की खबरे सामने आ रहीं हैं। दोनों को हाल ही में शॉपिंग काम्प्लेक्स में शॉपिंग करते नजर आए, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीर में तमन्ना ज्वैलरी शोरूम में अब्दुल रज्जाक के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इस फोटो के वायरल होते ही लोगों ने इन दोनों के अफेयर की खबरें बनाना शुरू कर दिया है।उड़ रही अफवाहों की मानें तो ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है। वहीं ये भी अफवाहें हैं कि यह तस्वीर साल 2013 की है और ये दोनों शॉपिंग नहीं उस ज्वैलरी शॉप की ओपनिंग करने के लिए गए थे।
अफेयर की खबर के फैलने के बाद अभी तक तमन्ना का कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वे साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें सक्सेस नहीं मिली पाई। हाल ही में वो 'बाहुबली-2' में नजर आई थीं। बताते चलें कि अब्दुल रज्जाक पहले से शादीशुदा हैं आैर उनकी 2 बेटियां आैर 1 बेटा है।