Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 11 Feb, 2025 05:21 PM
![icc s new rules will be applicable in ipl 2025 big on the schedule](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_19_112239858p-ll.jpg)
आईपीएल 2025 में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब तक आईपीएल अपनी आंतरिक नियमावली के तहत चलता था, लेकिन इस बार आईसीसी (International Cricket Council) के आचार संहिता के नियम लागू किए जाएंगे। इस बदलाव के बाद आईपीएल टीमों को अब आईसीसी के नियमों का पालन करना...
नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब तक आईपीएल अपनी आंतरिक नियमावली के तहत चलता था, लेकिन इस बार आईसीसी (International Cricket Council) के आचार संहिता के नियम लागू किए जाएंगे। इस बदलाव के बाद आईपीएल टीमों को अब आईसीसी के नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा आईपीएल 2025 के शेड्यूल को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो क्रिकेट फैंस के लिए बेहद दिलचस्प है।
आईसीसी के आचार संहिता का पालन होगा जरूरी
आईपीएल के 18वें सीजन से पहले एक बहुत अहम बदलाव की चर्चा हो रही है। इस साल आईपीएल के आयोजन में आईसीसी के आचार संहिता के नियमों को लागू किया जाएगा। इससे पहले आईपीएल में अपनी खुद की आचार संहिता और नियम होते थे। लेकिन अब आईपीएल को आईसीसी के निर्देशों और नियमों के तहत चलाया जाएगा। इस बदलाव से यह सुनिश्चित होगा कि सभी टीमों और खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट के मानकों के अनुरूप चलना पड़ेगा।
इम्पैक्ट प्लेयर रूल का रहेगा असर
आईपीएल में पिछले सीजन इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन बीसीसीआई ने इस रूल को 2025 सीजन के लिए भी कायम रखने का फैसला किया है। इस रूल के तहत एक खिलाड़ी मैच के दौरान किसी समय टीम में बदलाव कर सकता है, जिससे टीम की रणनीति में अधिक लचीलापन आता है। हालांकि, बड़े नामों जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस रूल के खिलाफ अपनी आपत्ति जताई थी, फिर भी यह इस सीजन भी लागू रहेगा।
आईपीएल 2025 शेड्यूल पर अपडेट
आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से होने वाला है, लेकिन इस बार शेड्यूल की घोषणा में कुछ देरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अगले हफ्ते पूरा शेड्यूल जारी करेगा। इस बार शेड्यूल में एक और दिलचस्प बदलाव हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले आईपीएल का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
IPL मेगा ऑक्शन 2025 का जोरदार आगाज
इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन ने भी कई रिकॉर्ड्स बनाए। ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने खरीदा, जिससे वह अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। इस बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरने वाली है।