Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Sep, 2017 03:12 PM
![louis suarez](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2017_9image_15_14_339270000luis-suarez-ll.jpg)
बार्सीलोना ने लुई सुआरेज के गोल के अलावा विरोधी टीम के दो आत्मघाती गोल से गिरोना के खिलाफ 3-0 की जीत से ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा...
मैड्रिड: बार्सीलोना ने लुई सुआरेज के गोल के अलावा विरोधी टीम के दो आत्मघाती गोल से गिरोना के खिलाफ 3-0 की जीत से ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा।
इस बीच रीयाल बेटिस के खिलाफ शिकस्त से उबरते हुए रीयाल मैड्रिड डेनी केबालोस के दो गोल की बदौलत एलावेस को 2-1 से हराकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। मैड्रिड और बार्सीलोना के बीच हालांकि अब भी सात अंक का अंतर है। बार्सीलोना के खिलाफ एडे बेनिट्ज और गोलकीपर गोर्का इराइजोज ने आत्मघाती गोल किए। बार्सीलोना के 6 मैचों में 6 जीत से 18 अंक हैं। मैड्रिड के 6 मैचों में तीन जीत, दो ड्रा और एक हार से 11 अंक हैं।