कोटलॉर्ड के इस्तीफे से हैरान हुई मैरीकॉम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Sep, 2017 06:44 PM

maricom was surprised at the resignation of coaltord

शीर्ष भारतीय मुक्केबाज मेरीकॉम महिला मुक्केबाजी के पहले विदेशी कोच स्टीफन कोटलॉर्ड के इस्तीफे से हैरान हैं और वह उन्हें इस फैसले पर पुर्निवचार करने का आग्रह करेंगी

नई दिल्ली: शीर्ष भारतीय मुक्केबाज मेरीकॉम महिला मुक्केबाजी के पहले विदेशी कोच स्टीफन कोटलॉर्ड के इस्तीफे से हैरान हैं और वह उन्हें इस फैसले पर पुर्निवचार करने का आग्रह करेंगी। कोटलॉर्ड ने कोच बनने के एक माह के अंतर ही वेतन में देरी और राष्ट्रीय संघ में पेशेवर रवैये की कमी की शिकायत करते हुए अपना इस्तीफा भारतीय मुक्केबाजी संघ को ई-मेल किया।

भारतीय टीम के साथ अगस्त में जुडऩे वाले 41 वर्षीय इस फ्रांसीसी कोच ने कहा कि उनसे किये गये वादों का पूरा होना का वह और इंतजार नहीं कर सकते। कोटलॉर्ड के इस फैसले पर पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम ने कहा, ‘‘यह बहुत निराशा की बात है। मैं इस प्रकरण से हैरान हूं।

एक खिलाड़ी के तौर पर मैं सिर्फ यह कह सकती हूं कि वह टीम से जुडऩे वाले शानदार लोगों में से एक थे।’’ मुक्केबाजी के लिये सरकारी पर्यवेक्षक इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘उनकी जरुरतों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है वह वापस आयेंगे। मैं इसके लिये खुद भी उन्हें मनाने की कोशिश करुंगा।’’  
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!