Edited By ,Updated: 28 Jan, 2017 09:11 PM
डब्ल्यूडब्लयूई स्टार रोमन रेंस ने को दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उनका स्पियर इस इंडस्ट्री...
फ्लोरिडा: डब्ल्यूडब्लयूई स्टार रोमन रेंस ने को दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उनका स्पियर इस इंडस्ट्री में सबसे अच्छा है और गोल्डबर्ग का स्पियर मेरे बाद बेस्ट हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूडब्लयूई आने वाले समय में रेंस और गोल्डबर्ग के बीच मैच देखना चाहेंगे। उनकी इस बात से स्पष्ट हो गया है कि ये दोनों सुपरस्टार कभी भी आमने-सामने आ सकते हैं।
वहीं जॉन सीना के साथ हुए ट्वीटर वॉर के बारे में पूछे जाने के बाद रेंस ने कहा कि वो सीना को एक इंसान के रूप में पसंद करता हूं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वो यहां दोस्त बनाने नहीं आए है, अगर सीना उनके रास्ते में आएंगे, तो वो उनसे लडऩे को तैयार हैं। साथ ही उन्हें अपने फीमेल फैंस को लेकर कहा कि मैं उन सबसे दूर रहता हूूं। मेरी शादी हो चुकी है, मेरे बच्चे भी हैं, इसी वजह से मैं फीमेल से दूर रहता हूं।
रोमन रेंस इस रविवार रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस से भिड़ेंगे, पिछले कुछ महीनों से क्रिस जैरिको की वजह से वो चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने क्रिस जैरिको को चैंपियनशिप मैच में दखल देने से रौकेने के लिए उन्हें शार्क केज में बंद करने का फैसला किया। रेंस के मुताबिक वो इस रविवार यूनिवर्सल चैम्पियन बनकर निकलेंगे।