Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Oct, 2017 03:05 PM
हंसराज कॉलेज की ओलंपियन शिवानी कटारिया और सेंट स्टीफंस कॉलेज के सिद्धांत सेजवाल को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 55वीं अंतर कॉलेज तैराकी प्रतियोगिता में क्रमश: सर्वश्रेष्ठ महिला एवं पुरुष तैराक घोषित किया गया...
नई दिल्ली: हंसराज कॉलेज की ओलंपियन शिवानी कटारिया और सेंट स्टीफंस कॉलेज के सिद्धांत सेजवाल को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 55वीं अंतर कॉलेज तैराकी प्रतियोगिता में क्रमश: सर्वश्रेष्ठ महिला एवं पुरुष तैराक घोषित किया गया।
श्रीराम कालेज आफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने इस प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता कायम रखते हुए पुरुष और महिला टीम चैंपियनशिप दोनों के खिताब जीत लिए। अंतर कॉलेज तैराकी की संयोजक मीनाक्षी पाहुजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसआरसीसी ने दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किये।
शिवानी कटारिया ने फ्री स्टाइल और बटरम्लाई स्पर्धाओं में अपना दबदबा बनाते हुए 6 नए मीट रिकॉर्ड बनाए। सिद्धांत ने फ्री स्टाइल स्पर्धाओं में अपना दबदबा बनाया और 100 मीटर फ्री स्टाइल तथा 50 मीटर बैक स्ट्रोक में नये मीट रिकॉर्ड बनाए। सेंट स्टीफंस के सिद्धांत सेजवाल ने 32 अंकों के साथ पुरुष वर्ग में और हंसराज की शिवानी कटारिया ने 55 अंकों के साथ महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ तैराक होने का गौरव हासिल किया।