Edited By ,Updated: 17 Feb, 2016 05:18 PM
‘द ग्रेट खली’ के बाद अब उनकी शिष्य बुलबुल रेसलिंग की दुनिया में धमाल मचाएगी। दरअसल, उत्तराखंड में पहली होने जा रहे रेसलिंग शो मैच में ‘द ग्रेट खली’ की मैनेजर और शिष्य बुलबुल इंटरनेशनल और नेशनल महिला रेसलरों को चित करने के लिए आएंगी
देहरादून: ‘द ग्रेट खली’ के बाद अब उनकी शिष्य बुलबुल रेसलिंग की दुनिया में धमाल मचाएगी। दरअसल, उत्तराखंड में पहली होने जा रहे रेसलिंग शो मैच में ‘द ग्रेट खली’ की मैनेजर और शिष्य बुलबुल इंटरनेशनल और नेशनल महिला रेसलरों को चित करने के लिए आएंगी।
उत्तराखंड में आगामी 24 और 28 फरवरी को हल्द्वानी, देहरादून में बड़े स्तर पर रेसलिंग होने जा रही है। इसमें जहां एक ओर कई देशों के पुरुष और महिला इंटरनेशनल रेसलर आ रहे हैं। इनमें एक नाम बुलबुल का भी है, जो इस शो में अपने दांव से विदेशियों को चित करेंगी।
बुलबुल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वह द्वारका दिल्ली की रहने वाली हैं और खली के सानिध्य में आने के बाद से वह चार इंटरनेशनल रेसलिंग मैच जीत चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कार ड्राइव करना उनका शौक हैं, इस समय ‘द ग्रेट खली’ का सारा काम वहीं देख रही हैं। उन्होंने बताया कि द ग्रेट खली डब्लूडब्लूई की तर्ज पर कई रेसलरों को अपनी एकेडमी सीडब्लूई के माध्यम से तराश रहे हैं।