Edited By Rahul Singh,Updated: 25 Dec, 2024 07:21 PM
साल 2024 भारतीय खेल जगत के लिए कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा। जहां एक ओर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और यूएसए की मेज़बानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता, वहीं चेस में डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड...
साल 2024 भारतीय खेल जगत के लिए कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा। जहां एक ओर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और यूएसए की मेज़बानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता, वहीं चेस में डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का इतिहास रच दिया। पेरिस ओलंपिक में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जहां नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता और मनु भाकर ने शूटिंग में दो मेडल हासिल किए। हालांकि, इस वर्ष खेल जगत में कुछ विवाद भी रहे, जिनकी चर्चा काफी रही। आइए जानते हैं 2024 के पांच प्रमुख खेल विवादों के बारे में।
1. पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट की डिसक्वालीफिकेशन
पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए यह साल बेहद दुखद रहा। वह गोल्ड मेडल मुकाबले में पहुंच चुकी थीं, लेकिन 100 ग्राम अधिक वजन के कारण उन्हें फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इस फैसले के बाद देशभर में गुस्सा फैल गया। फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की, लेकिन उनका फैसला भी उनके खिलाफ ही आया। इस फैसले के बाद फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा की।
2. इगोर स्टिमैक और AIFF के बीच विवाद
2024 में भारतीय फुटबॉल में भी बड़ा विवाद सामने आया, जब अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने मुख्य कोच इगोर स्टिमैक को बर्खास्त कर दिया। टीम इंडिया के फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई न कर पाने पर यह कदम उठाया गया। स्टिमैक ने AIFF के फैसले की आलोचना करते हुए बकाए का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाया। बाद में AIFF ने उन्हें 400,000 अमेरिकी डॉलर का बकाया भुगतान किया।
3. अंतिम पंघाल का पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटना
पेरिस ओलंपिक में एक और विवाद तब उठा जब भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को नियमों की अनदेखी करने के कारण वापस भारत लौटना पड़ा। पंघाल ने खेल गांव से बाहर जाने के लिए अपना आधिकारिक कार्ड अपनी बहन को दे दिया था, जो नियमों के खिलाफ था। इसके परिणामस्वरूप उन्हें देश वापस भेज दिया गया और इस मामले में उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा।
4. बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का बाहर होना
बीसीसीआई ने साल की शुरुआत में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को अपने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया। दोनों पर भारतीय टीम से बाहर रहते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया गया था। बाद में किशन ने निजी कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया और अय्यर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शामिल होने के बजाय फिटनेस समस्याओं का हवाला दिया। इन दोनों को अनुशासन के उल्लंघन के कारण केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया गया।
5. संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच विवाद
2024 आईपीएल के दौरान एक और विवाद सामने आया, जब लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान केएल राहुल को एक मैच के बाद मैदान पर फटकार लगाई। लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के बाद गोयनका राहुल से बातचीत करते हुए दिखे। यह बातचीत काफी तीखी थी और इसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। कई फैंस ने गोयनका की राहुल को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए आलोचना की।
इन विवादों ने 2024 में भारतीय खेल जगत में काफी चर्चा बटोरी, हालांकि इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और प्रदर्शन से कई उपलब्धियां भी हासिल की।