Edited By PTI News Agency,Updated: 16 Mar, 2022 09:38 PM
नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) वायु गुणवत्ता पर किये गए ताजा विश्लेषण में सामने आया है कि पिछली सर्दी के दौरान उत्तर भारत के 60 शहरों में से गाजियाबाद सर्वाधिक प्रदूषित रहा। अध्ययन के अनुसार गाजियाबाद के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित नगर के...
नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) वायु गुणवत्ता पर किये गए ताजा विश्लेषण में सामने आया है कि पिछली सर्दी के दौरान उत्तर भारत के 60 शहरों में से गाजियाबाद सर्वाधिक प्रदूषित रहा। अध्ययन के अनुसार गाजियाबाद के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित नगर के तौर पर सूची में शामिल किया गया।
‘सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट’ (सीएसई) द्वारा किये गए “आल इंडिया विंटर क्वालिटी एनालिसिस” के अनुसार 2021-2022 की सर्दियों के दौरान (15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक) सभी क्षेत्रों में हवा में सूक्ष्म कणों द्वारा प्रदूषण में वृद्धि हुई और बरकरार रही। विश्लेषण में देश के उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, मध्य और पूर्वोत्तर क्षेत्र का विस्तृत अध्ययन किया गया।
अध्ययन में सामने आया कि उत्तर भारत में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा जहां हवा में सूक्ष्म कणों पीएम2.5 की मात्रा औसतन 178 माइक्रोग्राम प्रति गहन मीटर थी। इसके बाद दिल्ली में इन कणों की मात्रा 170 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।