Edited By PTI News Agency,Updated: 06 Jul, 2022 04:44 PM
नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आइवा इंडिया का अगले पांच साल में 8,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है। इसके अलावा कंपनी की भारत में अपने कारोबार के विस्तार पर शुरुआत में करीब 160 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना...
नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आइवा इंडिया का अगले पांच साल में 8,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है। इसके अलावा कंपनी की भारत में अपने कारोबार के विस्तार पर शुरुआत में करीब 160 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आइवा इंडिया के प्रबंध निदेशक अजय मेहता ने कहा कि आइवा की स्थापना 1951 में जापान में हुई थी। इसने भारत में टेलीविजन सेट बनाने के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजीज के साथ भागीदारी की है।
मेहता ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य अगले चार-पांच साल में 8,000 करोड़ रुपये तक का कारोबार हासिल करने का है। हमें चालू वित्त वर्ष के दौरान टेलीविजन और ऑडियो उत्पादों की बिक्री से 400 करोड़ रुपये का राजस्व् मिलने की उम्मीद है। हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएंगे।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।