Edited By PTI News Agency,Updated: 14 Sep, 2022 01:37 PM
नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) टाटा पॉवर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (टीपीएसएसएल) को मध्य प्रदेश में 125 मेगावॉट क्षमता वाली जलक्षेत्र स्थित सौर परियोजना स्थापित करने के लिए एनएचडीसी से 596 करोड़ रुपये का परियोजना आवंटन-पत्र (एलओए) मिला है।
नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) टाटा पॉवर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (टीपीएसएसएल) को मध्य प्रदेश में 125 मेगावॉट क्षमता वाली जलक्षेत्र स्थित सौर परियोजना स्थापित करने के लिए एनएचडीसी से 596 करोड़ रुपये का परियोजना आवंटन-पत्र (एलओए) मिला है।
टाटा पॉवर कंपनी लिमिटेड ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
एनएचडीसी मध्य प्रदेश सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी का संयुक्त उपक्रम है।
यह परियोजना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर जलक्षेत्र में बनाई जानी है और इसके लिए एनएचडीसी ने इस वर्ष की शुरुआत में निविदाएं आमंत्रित की थीं।
यह परियोजना आवंटन-पत्र जारी होने की तारीख से 13 महीने के भीतर चालू हो जाएगी और इससे मध्य प्रदेश बिजली प्रबंधन कंपनी को निरंतर ऊर्जा प्राप्त होती रहेगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।