Edited By PTI News Agency,Updated: 16 Oct, 2022 03:56 PM
![pti state story](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_12image_17_17_533247563punjab-kesarill-ll.jpg)
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को रविवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को रविवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष पटनायक रविवार को 76 साल के हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर करे, लोगों की सेवा करते हुए वह एक स्वस्थ एवं लंबा जीवन जियें।’’
प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं पर जवाब देते हुए पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे जन्मदिन पर मुझे फोन करने और बधाई देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं। आपके स्नेहपूर्ण भाव के लिए हृदय से धन्यवाद।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।