Edited By PTI News Agency,Updated: 04 Apr, 2023 08:36 PM
नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) फसल कटाई बाद की सेवाएं देने वाली कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन (एनबीएचसी) ने मंगलवार को विनोद कुमार को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) फसल कटाई बाद की सेवाएं देने वाली कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन (एनबीएचसी) ने मंगलवार को विनोद कुमार को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
उन्होंने रमेश दोरईस्वामी से कंपनी की बागडोर संभाली है, जो अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी छोड़ रहे हैं।
प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में कुमार एनबीएचसी की कॉरपोरेट रणनीति, कारोबार विकास, प्रणाली और कंपनी में नीतियों, अंशधारक प्रबंधन, वितरण उत्कृष्टता, प्रतिभा पोषण और नेतृत्व विकास के निष्पादन और निगरानी के लिए जिम्मेदार होंगे।
कुमार के पास वित्त, लॉजिस्टिक्स और संबंधित उद्योगों का समृद्ध अनुभव है। वह 2019 में एनबीएचसी में मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में शामिल हुए।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।