चुनाव के बाद फ्रांस के शेयर बाजार में 2.5% का उछाल आया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jul, 2024 01:54 PM

france stock jump 2 5 as far right takes election lead

सोमवार को फ्रांस के शेयरों में 2.5 फीसदी की उछाल देखा गया, क्योंकि दक्षिणपंथी पार्टी ने चुनाव में बढ़त हासिल की लेकिन बहुमत से पीछे रह गई। देश के पहले चरण के चुनाव के नतीजों से संसद में अस्थिरता की उम्मीदें बढ़ने के बाद सोमवार के शुरुआती कारोबार में...

बिजनेस डेस्कः सोमवार को फ्रांस के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। दक्षिणपंथी पार्टी ने चुनाव में बढ़त हासिल करने के बाद फ्रांस के शेयर 2.5 फीसदी उछले। फ्रांस के गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी और उसके सहयोगियों ने 34% वोट हासिल किए, वामपंथी एनएफपी गठबंधन 28% के साथ दूसरे स्थान पर रहा और मैक्रों के गठबंधन ने 20% वोट हासिल किए।

लंदन समयानुसार सुबह 8:47 बजे फ्रांस का बेंचमार्क CAC 40 Index 2.2% ऊपर था।

एग्जिट पोल में किसी को भी बहुमत नहीं 

सीएनएन रिपोर्ट के मुताबिक एग्जिट पोल में अगले रविवार को दूसरे दौर के मतदान के बाद 577 सीटों वाली नेशनल असेंबली में आरएन 230 से 280 सीटें जीत सकती है, जो कि पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 289 सीटों से कम है। वहीं वामपंथी गठबंधन न्यू पॉपुलर फ्रंट (एनएफपी) को 125 से 165 सीटों का अनुमान, जबकि मैंक्रों के एन्सेम्बल और उसके सहयोगी 70 से 100 सीटें जीत सकते हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!