Edited By ,Updated: 17 Mar, 2015 05:04 PM
चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी शियोमी इस साल जनवरी में भारत की शीर्ष 4जी हैंडसेट विक्रेता बन गई है और उसने वैश्विक हैंडसेटकंपनी सैमसंग और एप्पल को पछाड़ दिया है। यह बात आज सायबरमीडिया रिसर्च ने कही।
नई दिल्ली: चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी शियोमी इस साल जनवरी में भारत की शीर्ष 4जी हैंडसेट विक्रेता बन गई है और उसने वैश्विक स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग और एप्पल को पछाड़ दिया है। यह बात आज सायबरमीडिया रिसर्च ने कही।
बाजार अनुसंधान कंपनी ने इस महीने कहा था कि कहा कि आईफोन निर्माता कंपनी, शियोमी अक्तूबर-दिसंबर 2014 के दौरान देश में 4जी एलटीई उपकरण बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी है।
सायबरमीडिया रिसर्च के ताजा आंकड़े के मुताबिक शियोमी 4जी एलटीई उकरण बाजार की 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ जनवरी में शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: एप्पल (23.8 प्रतिशत), सैमसंग (12.1 प्रतिशत), एचटीसी (10 प्रतिशत) और माइक्रोमैक्स (8.3 प्रतिशत) का स्थान रहा। अक्तूबर -दिसंबर 2014 की तिमाही में 10 लाख से अधिक 4जी उपकरण भारत बाजार में आए जिनमें स्मार्टफोन, टैबलेट और डाटा कार्ड शामिल हैं।