Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Jun, 2023 01:48 PM
10वीं के छात्रों का आज इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने दोपहर एक बजे परिणाम जारी किए।
एजुकेशन डेस्क: 10वीं के छात्रों का आज इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने दोपहर एक बजे परिणाम जारी किए। जिन छात्र-छात्राओं ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया है, वह आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 90.49 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
कुल 10,41,373 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए
राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 1066270 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1041373 परीक्षा में शामिल हुए और 942360 पास हुए हैं। राजस्थान की 10वीं परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियां 91.3 फीसदी और लड़के 89.78 प्रतिशत पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं में नियमित स्टूडेंट्स का रिजल्ट 90.59 फीसदी और प्राइवेट स्टूडेंट्स के नतीजे 30.63 फीसदी दर्ज किया गया है। राजस्थान बोर्ड 10वीं में झुंझुनूं जिले में सबसे अधिक 95.70 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। 95.04 फीसदी रिजल्ट के साथ सीकरी दूसरे स्थान पर और कोटा का रिजल्ट 79.48 फीसदी ही रहा है।
RBSE Rajasthan board Class 10th result 2023: ऐसे चेक करें परिणाम
- आरबीएसई 10 वीं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
- आरबीएसई 10 वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगली लॉगिन विंडो पर, रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित विवरण दर्ज करें।
- सबमिट करने के साथ ही स्क्रीन पर 10वीं परिणाम 2023 दिखाई देगा।
- इसे चेक कर लें या फिर डाउनलोड कर संभाल कर रख लें।
Direct Link: यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम