mahakumb

ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, पटरियों पर रखा था टेलीफोन पोल; दो आरोपी गिरफ्तार

Edited By Pardeep,Updated: 24 Feb, 2025 04:06 AM

conspiracy to overturn train failed telephone pole was placed on tracks

केरल में कोल्लम के समीप रेलवे पटरी पर ‘टेलीफोन पोस्ट' (टेलीफोन खंभे से जुड़ा लौह उपकरण) कथित तौर पर रखने वाले दोनों आरोपी ट्रेन दुर्घटना में लोगों की जान खतरे में डालना चाहते थे। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः केरल में कोल्लम के समीप रेलवे पटरी पर ‘टेलीफोन पोस्ट' (टेलीफोन खंभे से जुड़ा लौह उपकरण) कथित तौर पर रखने वाले दोनों आरोपी ट्रेन दुर्घटना में लोगों की जान खतरे में डालना चाहते थे। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

कुंदरा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने इस मंशा से कोल्लम-शेनकोट्टा मार्ग के बीच रेलवे ट्रैक पर एक ‘टेलीफोन पोस्ट' रखा था कि वहां से गुजरने वाली ट्रेन के साथ हादसा हो और लोगों की मौत हो। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान पेरुम्पुझा निवासी राजेश (33) और अइलमबल्लूर के रहने वाले अरुण (39) के रूप में हुई है, जिन्हें शनिवार को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि रविवार को घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किये गये। प्राथमिकी के अनुसार आरोपी कुंदरा पल्लीमुक्कू और नेदुम्बईक्कलम के बीच रेलमार्ग पर ‘टेलीफोन पोस्ट' रखकर लोगों की जान को खतरे में डालना चाहते थे। उनकी इस हरकत का मकसद कोल्लम जाने वाली पलारुवी एक्सप्रेस को पटरी से उतारना था जो उस इलाके से गुजर रही थी। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 327 (1) (रेल, विमान, डेक वाले जहाज या बीस टन भार वाले जहाज को नष्ट करने या असुरक्षित बनाने के इरादे से शरारत) और रेलवे अधिनियम की धारा 150 (1) (ए) और 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब पौने 12 बजे और डेढ़ बजे के बीच कुंदरा पल्लीमुक्कू और नेदुम्बईक्कलम के बीच रेलमार्ग पर हुई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इन दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। जब पुलिस अधिकारियों से पूछा गया कि क्या दोनों से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पूछताछ की है, तो उन्होंने कहा कि कई राष्ट्रीय एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कथित रूप से कहा है कि चोरी के प्रयास के तहत उन्होंने टेलीफोन के खंभे से लोहा तोड़ा एवं उसे कुंदरा में पटरियों पर रख दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक करीब 11 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जबकि दूसरा कुंदरा के पूर्व उपनिरीक्षक पर हमले सहित पांच मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रात करीब डेढ़ बजे एक स्थानीय निवासी को नेदुम्बईक्कलम में पुराने अग्निशमन केंद्र के पास ‘टेलीफोन पोस्ट' नजर आया जिसके बाद उसने रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी और फिर रेलवे अधिकारियों ने शनिवार तड़के उसे हटा दिया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में और लोग भी शामिल थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!