mahakumb

IND vs AUS Semi-Final: भारत के लिए हेड नहीं, ये कंगारू है सबसे बड़ा खतरा!

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Mar, 2025 02:11 PM

ind vs aus semi final not the head but this kangaroo is the biggest threat

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां 4 मार्च को उसका मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस की नजरें ट्रेविस हेड पर हैं, जिन्होंने पिछले दो बड़े...

खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां 4 मार्च को उसका मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस की नजरें ट्रेविस हेड पर हैं, जिन्होंने पिछले दो बड़े आईसीसी फाइनल्स में भारत के खिलाफ शानदार पारियां खेली थीं। लेकिन इस बार भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ट्रेविस हेड नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जाम्पा हो सकते हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। इस चैंपियंस ट्रॉफी में भी अब तक खेले गए मुकाबलों में स्पिनर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारत के पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने कहर बरपाया था और स्पिनर्स ने कुल 9 विकेट झटके थे। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया अपनी रणनीति सही ढंग से लागू करता है, तो एडम जाम्पा भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

वनडे में भारत के खिलाफ जाम्पा का शानदार रिकॉर्ड

एडम जाम्पा ने भारत के खिलाफ 23 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 विकेट लिए हैं। उनकी इकोनॉमी 5.61 की रही है, जो वनडे क्रिकेट में एक स्पिनर के लिए प्रभावी मानी जाती है। जाम्पा का भारत के खिलाफ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 45 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है। ऐसे में सेमीफाइनल में उनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को बेहद सतर्क रहना होगा।

भारतीय बल्लेबाजों को जाम्पा से कैसे निपटना होगा?

  • फुटवर्क रहेगा अहम: जाम्पा गुगली और फ्लिपर के माहिर हैं, ऐसे में बल्लेबाजों को अपने फुटवर्क पर खास ध्यान देना होगा।
  • सLOGशॉट से बचना जरूरी: दुबई की धीमी पिच पर बैकफुट पर खेलने से बल्लेबाज फंस सकते हैं, ऐसे में सही शॉट सिलेक्शन जरूरी होगा।
  • रोटेशन बनाए रखना होगा: जाम्पा को दबाव में डालने के लिए बल्लेबाजों को सिंगल-डबल लेते रहना होगा, जिससे वे अपनी लाइन-लेंथ से भटक सकते हैं।

क्या भारतीय टीम तोड़ पाएगी जाम्पा का जादू?

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रही है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम में रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो किसी भी गेंदबाज को ध्वस्त करने का दम रखते हैं। भारत अगर जाम्पा की स्पिन को सही रणनीति से खेलता है, तो सेमीफाइनल में जीत की राह आसान हो सकती है। अब देखना होगा कि क्या भारत एडम जाम्पा की चुनौती को पार कर फाइनल में जगह बना पाता है या नहीं!

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!