Passport Services: अब घर के पास ही बनवा सकेंगे Passport, नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर

Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Nov, 2024 11:53 AM

passport office in bareilly uttar pradesh tpassport mobile van

उत्तर प्रदेश के बरेली में अब लोगों को पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के जरिए पासपोर्ट मोबाइल वैन आवेदकों के घर के बाहर निर्धारित समय पर पहुंचेगी। इस वैन में सभी दस्तावेजों की ऑनलाइन चेकिंग और बायोमैट्रिक...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली में अब लोगों को पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के जरिए पासपोर्ट मोबाइल वैन आवेदकों के घर के बाहर निर्धारित समय पर पहुंचेगी। इस वैन में सभी दस्तावेजों की ऑनलाइन चेकिंग और बायोमैट्रिक प्रक्रिया घर पर ही पूरी कर ली जाएगी।

यह नई सुविधा प्रियदर्शनी नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा शुरू की गई। इस मोबाइल वैन के माध्यम से 13 जिलों के आवेदकों को पासपोर्ट सेवाएं उनके घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इस सेवा से आंवला और संभल के लोगों को खास लाभ होगा, और भविष्य में इसे अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित किया जाएगा।

प्रारंभिक चरण में, प्रत्येक कार्य दिवस में मोबाइल वैन के लिए 40 अपॉइंटमेंट निर्धारित की जाएंगी, और भविष्य में मांग के अनुसार इस संख्या में वृद्धि की जा सकती है। पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोग ऑनलाइन जाकर passportindia.gov.in वेबसाइट पर स्लॉट बुक कर सकते हैं।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा, "यह पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा आवेदकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। अब लोग अपने घर के पास ही पासपोर्ट बनवा सकेंगे।"


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!