Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Nov, 2024 08:35 AM
भारत सरकार द्वारा संचालित राशन योजनाएं देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनरेखा के समान हैं। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत राशन कार्ड धारकों को कम दर पर अनाज उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन की...
नेशनल डेस्क: भारत सरकार द्वारा संचालित राशन योजनाएं देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनरेखा के समान हैं। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत राशन कार्ड धारकों को कम दर पर अनाज उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन की मात्रा और नियमों में बदलाव कर दिया है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे।
राशन की मात्रा में बदलाव
राशन कार्ड पर पहले जहां एक यूनिट में 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं दिया जाता था, अब इसे बदलकर 2 किलो गेहूं और 2.5 किलो चावल कर दिया गया है। इसका मतलब है कि चावल की मात्रा में आधा किलो की कटौती हुई है, जबकि गेहूं की मात्रा आधा किलो बढ़ाई गई है।
अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन में भी संशोधन किया गया है। पहले उन्हें 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिलता था, लेकिन अब यह बदलकर 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं कर दिया गया है। हालांकि, कुल राशन की मात्रा 35 किलो ही रहेगी।
e-KYC कराना अनिवार्य
सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर कोई राशन कार्ड धारक 1 जनवरी 2025 से पहले ई-केवाईसी नहीं कराता है, तो उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
सरकार ने पहले इसकी अंतिम तारीख 1 अक्टूबर तय की थी, जिसे 1 नवंबर और फिर 1 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया।
राशन कार्ड रद्द होने की स्थिति में फ्री राशन या कम कीमत पर मिलने वाली सुविधा भी बंद हो जाएगी।
कैसे कराएं e-KYC?
e-KYC प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।
ऑनलाइन: राशन कार्ड धारक अपने आधार कार्ड की जानकारी के साथ खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या राशन की दुकान पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ऑफलाइन: नजदीकी राशन डीलर या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
e-KYC की अंतिम तिथि: 1 दिसंबर 2024
बदलाव लागू होने की तिथि: 1 जनवरी 2025
राशन कार्ड धारकों के लिए यह आवश्यक है कि वे समय रहते अपने दस्तावेज अपडेट करा लें, ताकि फ्री राशन या कम कीमत पर मिलने वाली सुविधा जारी रहे।