mahakumb

ICC Champions Trophy 2025: भारत की जीत के बाद शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, इनपर निकाली भड़ास

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 10 Mar, 2025 01:05 PM

shoaib akhtar got angry after india s victory

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है और भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम की इस जीत से जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है, वहीं पाकिस्तान के पूर्व...

खेल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है और भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम की इस जीत से जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है, वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर इस नतीजे से खासे नाराज दिखे। लेकिन उनकी नाराजगी भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से थी।

भारत ने फाइनल में किया शानदार प्रदर्शन

9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधे जाने लगे। लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान की खराब स्थिति और उसकी जल्दी विदाई पर शोएब अख्तर का गुस्सा फूट पड़ा।

PCB पर भड़के शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हिंदुस्तान ने जीत ली है और यहां पर एक अजीब सी चीज देखने को मिली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि यहां पर नहीं खड़ा था। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी कर रहा था और उसे यहां पर होना चाहिए था। यह मेरे समझ से बाहर है कि कोई पाकिस्तान से फाइनल मैच की अवॉर्ड सेरेमनी में क्यों नहीं था। यह एक वर्ल्ड स्टेज था और PCB को यहां अपनी मौजूदगी दर्ज करानी चाहिए थी।"

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

 


पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन बना चिंता का विषय

 

 

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपनी मेज़बानी के बावजूद ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया था। लीग स्टेज में उसे पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। पाकिस्तान की इस असफलता पर शोएब अख्तर समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शोएब अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी इस प्रतिक्रिया पर मिली-जुली राय दी। कुछ यूजर्स ने PCB की कार्यशैली पर सवाल उठाए तो कुछ ने अख्तर को अधिक आलोचना न करने की सलाह दी। हालांकि, एक बात साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट में इस हार के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

क्या PCB करेगा कोई सुधार?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर पहले भी कई बार अनदेखी और खराब प्रबंधन के आरोप लगते रहे हैं। शोएब अख्तर के इस बयान के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि PCB इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और क्या वह अपनी रणनीतियों में कोई बदलाव करता है या नहीं।

 

भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, शोएब अख्तर का गुस्सा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नाकामी, CT 2025 फाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड, PCB की आलोचना, पाकिस्तान की हार का कारण, सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का वीडियो, भारत की ऐतिहासिक जीत

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!