Edited By Tanuja,Updated: 09 Dec, 2024 01:34 PM
टोंगा के प्रधानमंत्री सियाओसी सोवालेनी ने अपने नेतृत्व के खिलाफ प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव से पहले सोमवार को संसद में अचानक....
International Desk: टोंगा के प्रधानमंत्री सियाओसी सोवालेनी ने अपने नेतृत्व के खिलाफ प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव से पहले सोमवार को संसद में अचानक इस्तीफा दे दिया, जिससे उनकी सरकार और टोंगा के राजा के बीच तनावपूर्ण संबंधों का दौर समाप्त हो गया। सोवालेनी ने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया, लेकिन उनके इस्तीफे से सोमवार को होने वाला अविश्वास प्रस्ताव रुक गया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा।
सोवालेनी ने 2021 में पदभार संभाला था। उनका इस्तीफा दक्षिण प्रशांत द्वीपीय देश टोंगा में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों से एक वर्ष से भी कम समय पहले आया है और यह टोंगा के राजतंत्र तथा निर्वाचित सांसदों के बीच समय-समय पर होने वाले तनाव को उजागर करता है। टोंगा की संसद के ‘फेसबुक' पेज पर एक बयान में कहा गया कि 54 वर्षीय सोवालेनी ने ‘‘टोंगा की भलाई और उसके बेहतर भविष्य के लिए'' पद छोड़ा है।
सोमवार को टोंगा की संसद से प्राप्त वीडियो में नेता अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले टोंगा की संसद में भावनात्मक टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं। सोवालेनी के कार्यालय ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। उनका नेतृत्व सितंबर 2023 में पिछले अविश्वास प्रस्ताव से बच गया था।