Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Mar, 2025 03:10 PM

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के एक महीने से भी कम समय में पाकिस्तान में एक और बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 की घोषणा करने वाली है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान...
खेल डेस्क: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के एक महीने से भी कम समय में पाकिस्तान में एक और बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 की घोषणा करने वाली है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिलने की पूरी संभावना है। यह टूर्नामेंट 4 अप्रैल से शुरू हो सकता है और इसका फाइनल मुकाबला लाहौर में आयोजित होने की उम्मीद है।
महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए होगा क्वालीफायर मुकाबला
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन अक्टूबर में भारत में किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले क्वालीफायर मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। छह टीमों के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड और वेस्टइंडीज शामिल होंगी। इन टीमों के बीच मुकाबले होने के बाद कुछ टीमें महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं ये टीमें
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए पहले ही कुछ टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और मेजबान भारत शामिल हैं। ये टीमें सीधे टूर्नामेंट में खेलेंगी, जबकि बाकी टीमों को क्वालीफायर मुकाबलों से गुजरना होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच फिर बढ़ेगा विवाद?
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक कारणों के चलते लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जाती। मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते उसे अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलने पड़े। अब यदि पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाती है, तो सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कहां होगा। क्या यह मैच किसी तीसरे देश में खेला जाएगा या फिर भारत में ही? यह मुद्दा आने वाले समय में चर्चा का विषय रहेगा।
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बढ़ेगी खींचतान?
बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट्स को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी यही स्थिति देखने को मिली थी, जब भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। अब महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भी यही सवाल उठ रहा है कि अगर पाकिस्तान की टीम क्वालीफाई करती है, तो भारतीय टीम उसके खिलाफ कहां खेलेगी। बीसीसीआई इस पर क्या रुख अपनाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
क्या भारत-पाकिस्तान मैच तीसरे देश में होगा?
अगर पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लेती है, तो यह तय करना मुश्किल होगा कि दोनों देशों का मुकाबला कहां खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार कोई द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी, उसके बाद से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही भिड़ती हैं। ऐसे में यदि भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, तो यह आईसीसी के लिए भी एक बड़ी चुनौती होगी कि उसे कहां आयोजित किया जाए।