mahakumb

Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, Google ने जारी की बड़ी चेतावनी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Mar, 2025 01:06 PM

alarm bells for chrome users google issues a big warning

अगर आप भी अपने काम को आसान बनाने के लिए Chrome ब्राउजर में एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। Google ने हाल ही में एक लिस्ट जारी कर 16 एक्सटेंशन्स को तुरंत हटाने की सलाह दी है।

नेशनल डेस्क: अगर आप भी अपने काम को आसान बनाने के लिए Chrome ब्राउजर में एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। Google ने हाल ही में एक लिस्ट जारी कर 16 एक्सटेंशन्स को तुरंत हटाने की सलाह दी है। इन एक्सटेंशन्स को दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अब इन्हें हैक कर लिया गया है। इसके जरिए यूजर्स के डेटा की चोरी और सर्च इंजन फ्रॉड जैसे खतरनाक साइबर हमले हो सकते हैं।

क्या है मामला?

GitLab थ्रेट इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट में सामने आया कि कुछ लोकप्रिय एक्सटेंशन्स को हैकर्स ने हाईजैक कर लिया है। इस रिपोर्ट के बाद Google ने अपनी जांच में पाया कि ये एक्सटेंशन्स खतरनाक स्क्रिप्ट्स को ब्राउजर में इंजेक्ट कर सकते हैं, जिससे डेटा लीक, फिशिंग और अन्य साइबर फ्रॉड का खतरा बढ़ गया है।

कौन-कौन से एक्सटेंशन्स हैं खतरनाक?

Google ने जिन 16 एक्सटेंशन्स को हटाने की सलाह दी है, वे इस प्रकार हैं:

  1. Blipshot

  2. Emojis (Emoji Keyboard)

  3. Color Changer for YouTube

  4. Video Effects for YouTube & Audio Enhancer

  5. Themes for Chrome & YouTube

  6. Picture in Picture

  7. Mike Adblock für Chrome

  8. Super Dark Mode

  9. Emoji Keyboard Emojis for Chrome

  10. Adblocker for Chrome (NoAds)

  11. Adblock for You

  12. Adblock for Chrome

  13. Nimble Capture

  14. KProxy

  15. Page Refresh

  16. Wistia Video Downloader & WAToolkit

इन एक्सटेंशन्स से क्या खतरा है?

  • डेटा चोरी – ये एक्सटेंशन्स आपकी ब्राउज़िंग गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं और संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं।

  • सर्च इंजन फ्रॉड – इनमें से कई एक्सटेंशन्स आपके सर्च रिजल्ट्स को बदल सकते हैं और आपको गलत वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं।

  • ब्राउजर कंट्रोल – ये खतरनाक स्क्रिप्ट्स ब्राउजर में इंस्टॉल होकर उसे कंट्रोल कर सकती हैं।

  • सिस्टम पर मालवेयर अटैक – आपके सिस्टम में वायरस, ट्रोजन या अन्य खतरनाक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकते हैं।

तुरंत क्या करें?

  1. अगर आपने इनमें से कोई एक्सटेंशन इंस्टॉल किया है, तो उसे तुरंत डिलीट करें।

  2. अपने ब्राउजर और सिस्टम को एक अच्छे एंटीवायरस से स्कैन करें।

  3. केवल विश्वसनीय और अधिकृत डेवलपर्स के एक्सटेंशन्स का ही उपयोग करें।

  4. अपना ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम हमेशा अपडेट रखें।

गूगल की सलाह

Google ने इन एक्सटेंशन्स को Chrome वेब स्टोर से हटा दिया है, लेकिन अगर ये पहले से आपके ब्राउजर में इंस्टॉल हैं, तो आपको इन्हें मैन्युअली डिलीट करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके निजी डेटा की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!