Breaking




आईपीएल 2025 के बीच बड़ी खबर, डेविड वॉर्नर को मिली इस टीम की कप्तानी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Mar, 2025 05:35 PM

david warner got the captaincy of this team

इस समय पूरी दुनिया में आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें इस टूर्नामेंट पर टिकी हैं, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान की मशहूर फ्रेंचाइज़ी कराची किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के...

नेशलन डेस्क: इस समय पूरी दुनिया में आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें इस टूर्नामेंट पर टिकी हैं, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान की मशहूर फ्रेंचाइज़ी कराची किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। वॉर्नर पहली बार PSL में खेलते हुए नजर आएंगे। कराची किंग्स ने 2020 में PSL का खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पिछले सीजन में शान मसूद को टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन उनके नेतृत्व में भी कराची किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी और 10 में से केवल 4 मैच ही जीत पाई।

इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए कराची किंग्स ने बड़ा फैसला लिया और शान मसूद की जगह डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंप दी।

आईपीएल 2025 में नहीं मिला मौका, अब PSL में दिखाएंगे दम

डेविड वॉर्नर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया और किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने मेगा ऑक्शन में उन पर दांव नहीं लगाया। आईपीएल में टीम नहीं मिलने के बाद वॉर्नर ने PSL 2025 के ड्राफ्ट में अपना नाम दिया, जहां कराची किंग्स ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और अब उन्हें कप्तान भी बना दिया।

PSL में वॉर्नर की एंट्री से बढ़ेगा रोमांच

डेविड वॉर्नर दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके आने से PSL 2025 का रोमांच और भी बढ़ जाएगा। वॉर्नर का अनुभव कराची किंग्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि टीम पिछले कुछ सालों से कमजोर नजर आ रही थी। कराची किंग्स के फैंस को उम्मीद है कि वॉर्नर अपनी कप्तानी से टीम को एक बार फिर PSL चैंपियन बना सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पाकिस्तान की इस लीग में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

PSL और आईपीएल की टक्कर

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग मानी जाती है, लेकिन PSL भी लगातार अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहा है। इस बार PSL की टीमें और आयोजक इसे और बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। डेविड वॉर्नर जैसे बड़े खिलाड़ी का PSL में शामिल होना इस टूर्नामेंट के लिए बड़ी उपलब्धि है। अब देखना होगा कि PSL 2025 कितनी लोकप्रियता हासिल कर पाता है और क्या यह आईपीएल को कड़ी टक्कर दे सकता है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!