Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Mar, 2025 04:23 PM

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोना 1,100 रुपये की तेजी के साथ 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी ने भी 1,300 रुपये की छलांग लगाकर 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छू...
नेशनल डेस्क: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोना 1,100 रुपये की तेजी के साथ 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी ने भी 1,300 रुपये की छलांग लगाकर 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छू लिया।
सोना और चांदी ने दिए बेहतरीन रिटर्न
वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत से अब तक सोने और चांदी ने अन्य निवेश विकल्पों को पीछे छोड़ते हुए शानदार रिटर्न दिए हैं।
निवेश विकल्प |
रिटर्न (%) |
सोना |
31.37% |
चांदी |
35.56% |
निफ्टी |
5.29% |
सेंसेक्स |
4.96% |
बैंक निफ्टी |
9.16% |
क्रूड ऑयल |
-13.69% |
सोना 99,000 रुपये तक पहुंचेगा?
कमोडिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, सोने की कीमतों में अभी और वृद्धि देखने को मिल सकती है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड के अनुसार, यह साल के अंत तक 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। आईसीआईसीआई बैंक ग्लोबल मार्केट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और अमेरिकी टैरिफ नीतियों के कारण 2025 की दूसरी छमाही में सोना 94,000-96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है।
क्यों हो रही है सोने-चांदी में तेजी?
-
ट्रेड वॉर और वैश्विक अनिश्चितता: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाहन आयात शुल्क और यूरोपीय संघ-कनाडा पर नए शुल्क लगाने की चेतावनी से सोने की मांग बढ़ी है।
-
केंद्रीय बैंकों की खरीदारी: कई देशों के केंद्रीय बैंक सोने की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे इसकी कीमत में उछाल आ रहा है।
-
रुपये में गिरावट: डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी भी सोने की कीमतों को बढ़ा रही है।
-
मांग में वृद्धि: भारतीय बाजार में शादियों और त्योहारों के चलते सोने की मांग में इजाफा हुआ है।
क्या चांदी निवेश का बेहतर विकल्प?
विशेषज्ञों की राय में, चांदी में निवेश करने से अधिक लाभ मिलने की संभावना है। अनुमान है कि चांदी 1.25 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है। निवेशकों को सोने के मुकाबले चांदी में निवेश करने की सलाह दी जा रही है।
आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा सोना?
बढ़ती कीमतों के चलते आभूषण खरीदने वाले लोग दुविधा में हैं, जबकि निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। अगर यही रुझान जारी रहा, तो आने वाले समय में सोना और चांदी केवल अमीरों तक ही सीमित रह सकता है।
क्या करें निवेशक?
-
गोल्ड ईटीएफ: निवेशक सोने में निवेश का फायदा उठाने के लिए गोल्ड ईटीएफ का विकल्प चुन सकते हैं।
-
चांदी में निवेश: मौजूदा रुझान को देखते हुए चांदी बेहतर निवेश विकल्प साबित हो सकती है।
-
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट: सोने और चांदी में निवेश को लंबे समय के लिए रखा जाए, तो बेहतर रिटर्न की संभावना है।