Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Mar, 2025 03:19 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में यह दूसरी बार होगा जब भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने...
खेल डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में यह दूसरी बार होगा जब भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। ग्रुप स्टेज में भी दोनों का मुकाबला हुआ था, जहां भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की थी। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि अगर फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो विजेता का फैसला कैसे होगा?
क्या कहता है ICC का नियम?
क्रिकेट में बारिश के कारण कई मैच रद्द हो चुके हैं, लेकिन फाइनल जैसे अहम मुकाबलों के लिए ICC ने रिजर्व डे का नियम लागू किया है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए भी यह नियम लागू होगा। इसका मतलब यह है कि अगर 9 मार्च को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो मुकाबला अगले दिन यानी 10 मार्च को वहीं से शुरू होगा, जहां से रुका था। अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता, तो ICC के नियमों के मुताबिक, दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा इतिहास में एक बार पहले भी हो चुका है।
जब फाइनल में बारिश बनी विलेन
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब बारिश के कारण फाइनल का नतीजा नहीं निकल सका। साल 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया फाइनल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। उस मैच के लिए भी रिजर्व डे रखा गया था, लेकिन लगातार बारिश के कारण दो दिन तक मुकाबला पूरा नहीं हो पाया और आखिर में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
दुबई में बारिश की संभावना कितनी?
AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में फाइनल के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा और तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, खिलाड़ियों और फैंस को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन बारिश से मैच में किसी तरह की बाधा नहीं आने की उम्मीद है।
क्या भारत फिर से बनेगा चैम्पियन?
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत एक और ICC ट्रॉफी अपने नाम कर पाता है या न्यूजीलैंड पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचता है।