mahakumb

IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल... फाइनल मैच से होगा बाहर!

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Mar, 2025 02:03 PM

ind vs nz final big blow to new zealand this veteran player got injured

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी के चोटिल होने के कारण खिताबी मुकाबले में खेलने पर संशय बना हुआ है। हेनरी ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है

खेल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी के चोटिल होने के कारण खिताबी मुकाबले में खेलने पर संशय बना हुआ है। हेनरी ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। मैट हेनरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे में गंभीर चोट लग गई थी। चोट इतनी गंभीर थी कि हेनरी को मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने वापसी की और दो ओवर डाले, लेकिन वे पूरी तरह सहज नहीं दिखे।

क्या हेनरी खेल पाएंगे फाइनल?

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि मैट हेनरी फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। उनकी चोट की गंभीरता का विश्लेषण किया जा रहा है और मेडिकल टीम इस पर नजर रखे हुए है।

टूर्नामेंट में हेनरी का शानदार प्रदर्शन

मैट हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में भी उन्होंने दमदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।

न्यूजीलैंड टीम पर क्या पड़ेगा असर?

अगर मैट हेनरी फाइनल मुकाबले से बाहर होते हैं, तो न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रमण पर इसका गहरा असर पड़ेगा। हेनरी नई गेंद से घातक गेंदबाजी करने में माहिर हैं और उनकी स्विंग से विपक्षी बल्लेबाज खासे परेशान रहते हैं। भारत के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी कीवी टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। 
अगर हेनरी फाइनल से बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए यह राहत की खबर हो सकती है। हेनरी ने पिछले मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। उनकी अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड को अपनी गेंदबाजी रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है।

क्या न्यूजीलैंड के पास है विकल्प?

अगर मैट हेनरी फाइनल से बाहर होते हैं, तो न्यूजीलैंड टीम को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में लॉकी फर्ग्यूसन या एडम मिल्ने को टीम में शामिल करना पड़ सकता है। हालांकि, हेनरी की जगह भरना आसान नहीं होगा, क्योंकि वे लगातार अच्छी लय में थे और बड़े मैचों में उनका अनुभव काफी महत्वपूर्ण हो सकता था।

फाइनल मुकाबले पर टिकी नजरें

अब सभी की नजरें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और मेडिकल टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं। अगर हेनरी फिट नहीं होते हैं, तो यह फाइनल मुकाबले में भारत के लिए बड़ा फायदा हो सकता है। वहीं, अगर वे फिट हो जाते हैं, तो भारतीय बल्लेबाजों को फिर से एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!