IPL 2025: KKR को मिला नया कप्तान, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Mar, 2025 03:31 PM

ipl 2025 kkr gets a new captain

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। वहीं, वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

खेल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। वहीं, वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। IPL 2025 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। रहाणे के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL में कप्तानी का अनुभव है, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दूसरी ओर, वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। अजिंक्य रहाणे एक शांत और रणनीतिक कप्तान माने जाते हैं। उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। IPL में भी वे कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और उनका अनुभव KKR के लिए फायदेमंद होगा।

KKR की नजर चौथी ट्रॉफी पर

KKR अब तक तीन बार (2012, 2014 और 2021) IPL ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वे एक बार फिर चैंपियन बनने में सफल होंगे।

क्या कहते हैं रहाणे और अय्यर?

नए कप्तान बनने पर अजिंक्य रहाणे ने कहा, "KKR हमेशा से एक शानदार टीम रही है। इस टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि टीम को चैंपियन बनाऊं।" वहीं, वेंकटेश अय्यर ने कहा, "मैं उपकप्तानी की जिम्मेदारी पाकर बहुत खुश हूं। रहाणे भाई से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।"

KKR का IPL 2025 अभियान

IPL 2025 में KKR अपने नए कप्तान के साथ मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। अब देखना होगा कि रहाणे की अगुवाई में KKR का प्रदर्शन कैसा रहता है।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!