Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 13 Mar, 2025 12:14 PM

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इससे पहले उन्होंने 2021 में टेस्ट और 2024 में टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास लिया था।
खेल डेस्क: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इससे पहले उन्होंने 2021 में टेस्ट और 2024 में टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास लिया था। महमुदुल्लाह बांग्लादेश के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 239 मैच खेले और 36.46 की औसत से कुल 5689 रन बनाए। इसमें 4 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 82 विकेट भी चटकाए।
बांग्लादेश के शीर्ष स्कोररों में शामिल
महमुदुल्लाह, बांग्लादेश के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल हैं। उनके संन्यास से ठीक एक हफ्ते पहले उनके साथी और रिश्तेदार मुशफिकुर रहीम ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था।
टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में भी महमुदुल्लाह का शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में 2914 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 150 रन है, जो उन्होंने 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में बनाया था।
टी-20 फॉर्मेट में भी छाए रहे महमुदुल्लाह
महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 141 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 117.38 की स्ट्राइक रेट से 2444 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 64 रन है। साथ ही, गेंदबाजी में भी उन्होंने कुल 82 विकेट अपने नाम किए।
बीसीबी से किया था विशेष अनुरोध
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पुष्टि की कि महमुदुल्लाह ने अनुरोध किया था कि फरवरी 2025 के बाद उन्हें केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल न किया जाए। इससे स्पष्ट हो गया कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।