Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Mar, 2025 06:05 AM

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के दावे वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के दावे वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर कोई अपने बिजली के मीटर पर सीधे हाथ की पहली उंगली से 'जमजम' लिख देगा तो उसका बिजली का बिल कम हो जाएगा। इस अजीबोगरीब दावे ने लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है।
मौलाना का बयान: अंधविश्वास से बचने की अपील
जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने इस दावे पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे इस्लाम के नाम पर फैलाया गया अंधविश्वास बताया। मौलाना गोरा ने कहा, "इस्लाम मेहनत, सच्चाई और ईमानदारी पर जोर देता है, न कि किसी भी मनगढ़ंत और झूठे दावे पर। अगर सच में इस तरह से बिजली का बिल कम किया जा सकता तो पूरी दुनिया में कोई भी बिल नहीं चुकाता और बिजली कंपनियां बंद हो जातीं।"
सोशल मीडिया पर फैल रहे झूठे दावे
मौलाना गोरा ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई लोग मजहबी लिबास पहनकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वे 'अल्हम्दुलिल्लाह' और 'माशा अल्लाह' जैसे पवित्र अल्फाजों का इस्तेमाल करके लोगों का भरोसा जीतते हैं और फिर झूठे दावे फैलाते हैं। उन्होंने कहा, "किसी भी बात पर आंख बंद करके भरोसा करने से पहले उसकी जांच-पड़ताल करना जरूरी है।"
मुसलमानों से सतर्क रहने की अपील
मौलाना गोरा ने मुसलमानों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी अंधविश्वास से दूर रहें और कुरआन और हदीस की सही शिक्षाओं का पालन करें। उन्होंने कहा कि बिना प्रमाण के किसी भी दावे पर विश्वास करना इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है। उन्होंने कहा, "हर मुसलमान की जिम्मेदारी है कि वह दीन की सही समझ हासिल करे और झूठे वजीफों और अंधविश्वासों से बचे।"