mahakumb

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, इन 5 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 11 Mar, 2025 11:51 AM

new central contract announced after champions trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समाप्त होते ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस बार 22 खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है और उन्हें 5 अलग-अलग ग्रेड में बांटा गया है। वहीं, 5 खिलाड़ियों को इस बार...

खेल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समाप्त होते ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस बार 22 खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है और उन्हें 5 अलग-अलग ग्रेड में बांटा गया है। वहीं, 5 खिलाड़ियों को इस बार बाहर कर दिया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश का निराशाजनक प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण धुल गया। खराब प्रदर्शन के बाद कई बदलाव किए गए हैं और कुछ सीनियर खिलाड़ियों को हटाया भी गया है।

टॉप ग्रेड में सिर्फ एक खिलाड़ी, कप्तान को ग्रेड ए में मिली जगह
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए+ में सिर्फ एक खिलाड़ी तस्कीन अहमद को शामिल किया गया है। वहीं, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को ग्रेड ए में रखा गया है। ग्रेड ए में उनके साथ मेहदी हसन मिराज, लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम को भी जगह मिली है।

ग्रेड बी और सी में कई नए चेहरे शामिल
इस बार ग्रेड बी में तेज गेंदबाज नाहिद राणा को शामिल किया गया है जो पिछले साल इस लिस्ट में नहीं थे। ग्रेड सी में जैकर अली, तंजीद हसन और रिशाद हुसैन को रखा गया है। इन खिलाड़ियों को लगभग 3,300 अमेरिकी डॉलर प्रति माह की सैलरी मिलेगी।

5 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बार 5 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। इसमें अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के अलावा जाकिर हसन, महमुदुल हसन जॉय, नईम हसन और नुरुल हसन शामिल हैं।

बांग्लादेश सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025 की पूरी लिस्ट

ग्रेड ए+: तस्कीन अहमद
ग्रेड ए: नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम
ग्रेड बी: मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदोय, हसन महमूद, नाहिद राणा
ग्रेड सी: शादमान इस्लाम, सौम्या सरकार, जैकर अली, तंजीद हसन, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन, महेदी हसन
ग्रेड डी: नसुम अहमद, खालिद अहमद

क्या कहते हैं क्रिकेट एक्सपर्ट्स?
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि बांग्लादेश टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। शाकिब अल हसन को बाहर करने का फैसला चौंकाने वाला है लेकिन उनके हाल के प्रदर्शन को देखते हुए यह तय माना जा रहा था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!