Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 23 Mar, 2025 11:17 AM
गर्मियां आ चुकी हैं और तापमान बढ़ने के साथ ही घरों में ठंडक बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। हालांकि, गर्मी से राहत पाने के लिए हममें से कई लोग एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लेते हैं, लेकिन AC चलाने से न केवल बिजली बिल बढ़ता है बल्कि ऊर्जा का भी...
नेशनल डेस्क: गर्मियां आ चुकी हैं और तापमान बढ़ने के साथ ही घरों में ठंडक बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। हालांकि, गर्मी से राहत पाने के लिए हममें से कई लोग एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लेते हैं, लेकिन AC चलाने से न केवल बिजली बिल बढ़ता है बल्कि ऊर्जा का भी अधिक खपत होती है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं और AC का इस्तेमाल कम करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने घर को प्राकृतिक तरीके से ठंडा रख सकते हैं।
1. घर के आसपास पेड़-पौधे लगाएं
पेड़-पौधे न केवल वातावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि ये आपके घर को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं। पेड़- पौधों के हरे-भरे पत्ते आपके घर को छांव देते हैं और प्राकृतिक शीतलता का अनुभव कराते हैं। घर के बाहरी हिस्से में पेड़ और झाड़ियां लगाकर आप घर की गर्मी को कम कर सकते हैं और ताजगी का अहसास पा सकते हैं।
2. ठंडे रंगों का प्रयोग करें
घर के अंदर और बाहर की दीवारों पर हल्के रंग के पेंट का उपयोग करें। खासकर सफेद, हल्का नीला, हल्का पीला जैसे रंग गर्मी को अवशोषित नहीं करते और घर के तापमान को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं। गर्मी के मौसम में ये रंग कमरे को ठंडा रखते हैं और प्राकृतिक रूप से घर के अंदर की हवा को भी ठंडा बनाए रखते हैं।
3. पानी का उपयोग करें
पानी गर्मी को कम करने का एक बहुत प्रभावी तरीका है। आप अपने घर में पानी से भरे बर्तन या कटोरी रख सकते हैं, ताकि कमरे की आर्द्रता बढ़े और ठंडक बने रहे। आप घर की छत या खिड़की पर पानी छिड़क सकते हैं, जिससे वातावरण ठंडा रहेगा और हवा में नमी भी बनी रहेगी।
4. हल्के रंग के पर्दे लगाएं
धूप के सीधे संपर्क से बचने के लिए घर में हल्के रंग के पर्दे लगाएं। जब धूप तेज हो तो इन पर्दों से खिड़कियों और दरवाजों को ढककर रखें। इससे कमरे का तापमान स्थिर रहेगा और घर के अंदर ठंडक बनी रहेगी। हल्के रंग के पर्दे गर्मी को अंदर आने से रोकते हैं और कमरे की ताजगी को बनाए रखते हैं।
5. घरेलू उपकरणों का सही इस्तेमाल करें
ओवन, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर जैसे घरेलू उपकरण गर्मी पैदा करते हैं। इनका उपयोग कम से कम करें और जब इनकी जरूरत न हो तो इन्हें बंद रखें। खासकर गर्मी के दिनों में इन उपकरणों का इस्तेमाल रात में करें जब बाहर का तापमान कम होता है। यह आपके घर को ज्यादा गर्म होने से बचाएगा।
6. टेबल फैन का सही उपयोग करें
घर में पंखे का उपयोग करें लेकिन उन्हें एक स्थान पर स्थिर ना रखें। पंखे को इस तरह सेट करें कि वह हवा को पूरे कमरे में घुमा सके। इससे हवा पूरे कमरे में फैल जाएगी और ठंडक बनी रहेगी। हवा का सही प्रवाह कमरे की नमी और ठंडक को बनाए रखेगा और आपको AC का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।