चैंपियंस ट्रॉफी का सफर हुआ समाप्त, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम कहां और किसके खिलाफ खेलेगी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 28 Feb, 2025 01:55 PM

now where and against whom will pakistan cricket team play

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर समाप्त हो चुका है। टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बहुत ही निराशाजनक रहा, जहां वह सेमीफाइनल तक भी अपनी जगह नहीं बना सकी। अब पाकिस्तान की टीम अपने अगले शेड्यूल पर ध्यान केंद्रित कर रही है,...

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर समाप्त हो चुका है। टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बहुत ही निराशाजनक रहा, जहां वह सेमीफाइनल तक भी अपनी जगह नहीं बना सकी। अब पाकिस्तान की टीम अपने अगले शेड्यूल पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें वह मार्च में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। यहां पाकिस्तान टीम को पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज खेलनी है।

आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान का निराशाजनक प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह वाकई एक शर्मनाक स्थिति रही है कि वह लगातार तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के पहले राउंड से बाहर हो गई है। पिछले साल 2023 में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद मिल सकती है, लेकिन टीम की किस्मत ने साथ नहीं दिया और वह दूसरे राउंड तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद, 2024 के टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान का हाल और भी बुरा रहा।

पाकिस्तान टीम का न्यूजीलैंड दौरा
अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला पड़ाव न्यूजीलैंड है। मार्च 2025 में पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां वह 16 मार्च से 26 मार्च तक 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इसके बाद 29 मार्च से 5 अप्रैल तक पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के बाद, सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी घर वापस लौट जाएंगे। इसके बाद अप्रैल में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल खेली जाएगी, और जुलाई में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए अहम समय
पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) क्या कदम उठाता है। क्या वह कुछ बड़े बदलाव करेगा या फिर खिलाड़ियों को इस हार के बावजूद माफ कर दिया जाएगा? पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में यह देखा गया है कि जब भी आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत से हार मिलती है, तो कई खिलाड़ियों का करियर खतरे में पड़ जाता है। अब देखना होगा कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्या निर्णय लेता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!