इंग्लैंड के लिए खेलेगा यह पाकिस्तानी क्रिकेटर, टीम में मौका ना मिलने पर लिया बड़ा फैसला

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 19 Mar, 2025 01:27 PM

pak player will play for the england team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लीस्टरशायर के साथ तीनों फॉर्मेट के लिए करार कर लिया है। यह करार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के समापन के बाद मई के मध्य में शुरू होगा।

खेल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लीस्टरशायर के साथ तीनों फॉर्मेट के लिए करार कर लिया है। यह करार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के समापन के बाद मई के मध्य में शुरू होगा। शान मसूद लीस्टरशायर के साथ 31 मई को होने वाले टी20 ब्लास्ट के पहले मैच में भी उपलब्ध रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शान मसूद इन दिनों पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स टीम से बाहर चल रहे हैं, इसलिए उन्होनें यह फैसला टीम में जगह न मिलने के कारण ली है।

काउंटी क्रिकेट में शान मसूद का नया सफर

शान मसूद काउंटी क्रिकेट में लीस्टरशायर से पहले डर्बीशायर और यॉर्कशायर के लिए खेल चुके हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यॉर्कशायर टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि, अब शान मसूद ने लीस्टरशायर के साथ करार किया है। लीस्टरशायर इस सीजन में उनके लिए तीसरी काउंटी टीम होगी। शान मसूद लीस्टरशायर के तीसरे ओवरसीज प्लेयर होंगे। इससे पहले पीटर हैंड्सकोम्ब और नीदरलैंड्स के लोगान वैन बीक भी लीस्टरशायर के स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स टीम से बाहर, फिर भी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन

शान मसूद इन दिनों पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स टीम से बाहर चल रहे हैं। वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से पाकिस्तान के लिए एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। इसके अलावा मई 2023 के बाद से उन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि, उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी। पाकिस्तान के लिए अब तक शान मसूद ने कुल 70 मैच खेले हैं और उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। उन्होंने लगभग 12 हजार रन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाए हैं, जो उनकी कड़ी मेहनत और क्षमता का संकेत है।

शान मसूद की लीस्टरशायर में खेलते हुए खुशी

लीस्टरशायर के साथ करार किए जाने को लेकर शान मसूद बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं कि मुझे लीस्टरशायर के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलेगा। मैं हमेशा इस क्लब का प्रशंसक रहा हूं और पिछले तीन सीज़न के दौरान कई टीमों से मेरी अच्छी बातचीत हुई है। इस क्लब को फैंस बहुत सपोर्ट करते हैं, और मुझे यहां खेलना पसंद है।"

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!