mahakumb

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा भूचाल, मोहम्मद रिजवान से छिनी कप्तानी, बाबर भी टीम से बाहर

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Mar, 2025 04:15 PM

pakistan team mohammad rizwan lost his captaincy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा बदलाव किया है। पाकिस्तान की टीम अब न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही है, लेकिन इस दौरे के लिए टीम के ऐलान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। टी20 फॉर्मेट में टीम की...

नेशनल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा बदलाव किया है। पाकिस्तान की टीम अब न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही है, लेकिन इस दौरे के लिए टीम के ऐलान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। टी20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी से मोहम्मद रिजवान को हटा दिया गया है और उनकी जगह सलमान अली आगा को नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, बाबर आजम को भी टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। हाल ही में खराब प्रदर्शन करने वाले शाहीन शाह अफरीदी को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है।

टी20 टीम में बड़ा फेरबदल, सलमान अली आगा बने कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 में एक बड़ा दांव खेलते हुए सलमान अली आगा को कप्तानी सौंप दी है। वहीं, शादाब खान की टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों का नाम नहीं है, जिससे ये साफ हो गया है कि पीसीबी टी20 क्रिकेट में नई रणनीति के तहत बदलाव कर रहा है। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया गया है, जिससे पाकिस्तान की टी20 टीम में नए चेहरों की झलक देखने को मिलेगी।

वनडे में मोहम्मद रिजवान पर भरोसा बरकरार

हालांकि, वनडे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। मोहम्मद रिजवान ही इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे और उनके साथ सलमान अली आगा को उपकप्तान बनाया गया है। बाबर आजम को वनडे टीम में मौका दिया गया है, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी को यहां भी टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा, इंजरी के चलते फखर जमां और सैम अयूब को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज का पूरा शेड्यूल

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान को कुल 8 मैच खेलने हैं, जिनमें 5 टी20 और 3 वनडे शामिल हैं।

टी20 सीरीज का शेड्यूल:

  • पहला टी20: 16 मार्च, क्राइस्टचर्च

  • दूसरा टी20: 18 मार्च, क्राइस्टचर्च

  • तीसरा टी20: 21 मार्च, ऑकलैंड

  • चौथा टी20: 23 मार्च, वेलिंग्टन

  • पांचवां टी20: 26 मार्च, डुनेडिन

वनडे सीरीज का शेड्यूल:

  • पहला वनडे: 29 मार्च, नेपियर

  • दूसरा वनडे: 2 अप्रैल, क्राइस्टचर्च

  • तीसरा वनडे: 5 अप्रैल, ऑकलैंड

टी20 और वनडे टीमों की पूरी सूची

टी20 टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।

वनडे टीम:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम, तैयब ताहिर।

पाकिस्तान टीम में क्यों हुए इतने बड़े बदलाव?

चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़े बदलाव करने का फैसला किया। टीम की कप्तानी में बदलाव और अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर किए जाने के पीछे मुख्य कारण उनका हालिया प्रदर्शन और टीम में नई ऊर्जा लाने की कोशिश है। बोर्ड चाहता है कि टी20 में युवा खिलाड़ियों को मौका मिले, जिससे अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत टीम तैयार की जा सके।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!