Breaking




पाकिस्तान का ये दिग्गज क्रिकेटर खेलते वक्त मैदान पर गिरा, एम्बुलेंस से ले जाया गया हॉस्पिटल, हालत नाजुक

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Apr, 2025 12:34 PM

player fell on the pitch and was taken to hospital in an ambulance

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान एक बड़ा हादसा देखने को मिला, जब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को फील्डर के थ्रो से जबड़े में गंभीर चोट लग गई। यह घटना माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर घटी, जब इमाम...

खेल डेस्क: पूरे क्रिकेट जगत में शोर मच गया जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान एक बड़ा हादसा देखने को मिला, जब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को फील्डर के थ्रो से जबड़े में गंभीर चोट लग गई। यह घटना माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर घटी, जब इमाम नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे और फील्डर ने गेंद तेजी से थ्रो की। चोट इतनी गंभीर थी कि इमाम दर्द से कराहने लगे और उन्हें मैदान पर ही डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी। मेडिकल स्टाफ ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें एम्बुलेंस के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया।

 

दर्शक और खिलाड़ी हुए सन्न

इमाम की यह हालत देखकर दर्शक और साथी खिलाड़ी स्तब्ध रह गए। मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया और पूरा स्टेडियम सन्नाटे में डूब गया। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट और फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित नजर आए। अब सभी की निगाहें मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हैं जिससे पता चले कि इमाम की चोट कितनी गंभीर है और क्या वह आगे खेलने में सक्षम होंगे या नहीं। इस घटना ने मैच की दिशा को भी प्रभावित किया और पाकिस्तानी टीम के मनोबल पर असर पड़ा।

टीम पर असर

पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक एक अहम बल्लेबाज हैं और उनका यूं अचानक मैदान से बाहर जाना टीम के लिए एक बड़ा झटका है। खासकर एक महत्वपूर्ण मुकाबले में जब टीम को उनके अनुभव और तकनीक की जरूरत थी। 
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने इमाम के जल्दी ठीक होने की दुआएं की हैं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #PrayForImam ट्रेंड करने लगा है।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!