Breaking




Terrorist Attack on Cricket team in 2009: PAK में श्रीलंका टीम पर गोलियों की बारिश, बस ड्राइवर ने बचाई थी खिलाडियों की जान

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Mar, 2025 02:30 PM

terrorist attack on cricket team in 2009 bullets rained on sri lankan team

क्रिकेट प्रेमियों के लिए 3 मार्च सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि इतिहास का वो काला दिन है जिसे याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। साल 2009 में इसी दिन पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादियों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में कई...

खेल डेस्क: क्रिकेट प्रेमियों के लिए 3 मार्च सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि इतिहास का वो काला दिन है जिसे याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। साल 2009 में इसी दिन पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादियों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में कई खिलाड़ी घायल हुए थे और कई पुलिसकर्मियों समेत 8 लोगों की जान चली गई थी। साल 2009 में श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर थी। पहला टेस्ट कराची में खेला गया और दूसरा टेस्ट 1 मार्च से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुरू हुआ। 3 मार्च को जब श्रीलंका की टीम तीसरे दिन का खेल खेलने के लिए होटल से स्टेडियम जा रही थी, तभी घात लगाए आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। रॉकेट लॉन्चर और हैंड ग्रेनेड से भी हमला किया गया, लेकिन सौभाग्य से रॉकेट बस से टकराने से पहले ही मिस हो गया।

ड्राइवर की बहादुरी से बची खिलाड़ियों की जान

जिस वक्त हमला हुआ, टीम बस के ड्राइवर मेहर मोहम्मद खलील ने गजब की सूझबूझ दिखाई। गोलीबारी के बीच उन्होंने बस रोकी नहीं बल्कि पूरी रफ्तार से गद्दाफी स्टेडियम की ओर दौड़ा दी। अगर उस समय ड्राइवर घबरा जाता, तो हमले में और भी बड़ी जानहानि हो सकती थी। उनकी बहादुरी के चलते श्रीलंका के खिलाड़ी मौत के मुंह से बाहर निकल सके। इस हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी घायल हो गए थे, जिनमें महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा, थिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना, अजंथा मेंडिस और चामिंडा वास शामिल थे।
इसके अलावा हमले में 6 पुलिसकर्मी और 2 नागरिकों की मौत हो गई थी।

हमले के बाद पाकिस्तान में बंद हो गया था इंटरनेशनल क्रिकेट

इस हमले के बाद पूरी दुनिया में क्रिकेट जगत सकते में आ गया। श्रीलंका ने तुरंत अपना दौरा रद्द कर दिया और बाकी देशों ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। इस वजह से पाकिस्तान में लगभग एक दशक तक कोई बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं हुआ। कई सालों तक पाकिस्तान को अपने घरेलू मैच UAE में खेलने पड़े। अब, 16 साल बाद पाकिस्तान एक बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि, सुरक्षा चिंताओं के चलते भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था और अपने सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!