Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Mar, 2025 11:26 AM

दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। जहां IPL 2025 सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है, वहीं PSL भी 11 अप्रैल से लेकर 18 मई तक खेला जाएगा।
खेल डेस्क: दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। जहां IPL 2025 सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है, वहीं PSL भी 11 अप्रैल से लेकर 18 मई तक खेला जाएगा। इस साल IPL और PSL का शेड्यूल पहली बार एक-दूसरे से टकरा रहा है और इस टकराव ने एक नया विवाद जन्म लिया है।
कॉर्बिन बॉश ने PSL को क्यों छोड़ा?
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने PSL 2025 में खेलने के बजाय IPL 2025 में खेलने का फैसला किया है। उन्होंने यह कदम उस वक्त उठाया जब मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने पहले लिजार्ड विलियम्स को अपनी टीम में लिया था, लेकिन चोटिल होने के कारण वे IPL से बाहर हो गए। इसके बाद बॉश को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया।
PCB का नाराज होना स्वाभाविक
कॉर्बिन बॉश को पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 2024 ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने डायमंड कैटेगरी में चुना था। बॉश ने PSL में खेलने के लिए अपना नाम पंजीकरण कराया था। लेकिन IPL में खेलने का फैसला लेकर उन्होंने PSL को छोड़ दिया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज हो गया है। PCB ने बॉश को उनके एजेंट के जरिए कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में PCB ने बॉश से उनका पक्ष मांगा है और यह पूछा है कि क्या उन्होंने अपने प्रोफेशनल और कॉन्ट्रैक्चुअल कमिटमेंट्स से पीछे हटकर IPL में खेलने का फैसला किया है। PCB ने इस मामले को गंभीर बताया और उम्मीद जताई कि बॉश समय पर जवाब देंगे। हालांकि, बोर्ड ने इस मामले पर अधिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
IPL और PSL का शेड्यूल क्लैश
इस साल IPL और PSL का शेड्यूल पहली बार टकरा रहा है। IPL 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा, जबकि PSL 11 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित किया जाएगा। पहले PSL का आयोजन फरवरी और मार्च में होता था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीरीज के कारण PCB को PSL का शेड्यूल बदलना पड़ा।
PSL छोड़ने का कारण क्या था?
कॉर्बिन बॉश ने PSL को छोड़कर IPL में खेलने का फैसला लिया, जबकि उनका नाम PSL के ड्राफ्ट में पहले ही था। इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि उन्हें मुंबई इंडियंस से खेलने का मौका मिला है, और वह इसे गंवाना नहीं चाहते थे। साथ ही, वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी मुंबई इंडियंस के साथ खेल चुके हैं, जिससे उनका इस फ्रेंचाइजी से खास जुड़ाव हो गया है।
कॉर्बिन बॉश का करियर
कॉर्बिन बॉश के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 1 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 81 रन बनाए और 5 विकेट लिए हैं, वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 55 रन बनाए और 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, वह SA20 लीग में भी एमआई केप टाउन टीम का हिस्सा थे, जो इस साल चैंपियन बनी। बॉश ने अब तक 86 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 59 विकेट लिए हैं और 663 रन भी बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के लिए बॉश एक उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, और उनके लिए यह IPL में एक शानदार मौका हो सकता है। इस पूरे विवाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी अलर्ट कर दिया है, क्योंकि यह पहली बार है जब PSL और IPL के मैचों का शेड्यूल टकरा रहा है।
PCB का कानूनी नोटिस और आगे की स्थिति
PCB ने कानूनी नोटिस भेजने के बाद अपनी गंभीरता को स्पष्ट किया है और अब देखना होगा कि कॉर्बिन बॉश इस नोटिस का क्या जवाब देते हैं। क्या वह IPL में खेलने के अपने फैसले को सही ठहराएंगे या फिर PCB के साथ अपने समझौते को लेकर कोई समाधान निकालेंगे?