mahakumb
budget

प्रपोज किया तो हो सकती है जेल, जानिए कहां वैलेंटाइन डे है बैन

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 02 Feb, 2025 03:56 PM

valentines day is prohibited in these countries

फरवरी का महीना आते ही दुनिया भर में प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच खास उत्साह होता है, क्योंकि इस महीने के 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह दिन खास तौर पर अपने प्यार का इज़हार करने के लिए मनाया जाता है, जहाँ लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं,...

नेशनल डेस्क: फरवरी का महीना आते ही दुनिया भर में प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच खास उत्साह होता है, क्योंकि इस महीने के 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह दिन खास तौर पर अपने प्यार का इज़हार करने के लिए मनाया जाता है, जहाँ लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं, गुलाब का फूल भेंट करते हैं और अपने दिल की बात कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ देशों में वैलेंटाइन डे मनाना गैरकानूनी है? हां, इन देशों में अगर आपने इस दिन किसी को प्रपोज़ किया या इसका उत्सव मनाया, तो आपको सजा मिल सकती है। आइए, जानते हैं इन देशों के बारे में।

सऊदी अरब: इस्लामिक कानूनों के खिलाफ माना जाता है वैलेंटाइन डे

सऊदी अरब में वैलेंटाइन डे मनाने की सख्त पाबंदी है। यह देश इस्लामिक कानूनों के तहत चलता है, और यहां पश्चिमी संस्कृति को लेकर कुछ हद तक नफरत देखी जाती है। सऊदी अरब में वैलेंटाइन डे मनाना इस्लाम के खिलाफ माना जाता है, इसलिए यहां लोग इस दिन को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाते। हालांकि, कुछ लोग सऊदी अरब के कुछ हिस्सों में निजी तौर पर इसे मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आम तौर पर यह दिन न मनाने की प्रवृत्ति बनी रहती है।

उज्बेकिस्तान: बाबर के जन्मदिन की कारण किया गया बैन

उज्बेकिस्तान में 2012 के बाद से वैलेंटाइन डे पर पाबंदी लगा दी गई थी। इसका कारण यह है कि 14 फरवरी को मुग़ल साम्राज्य के संस्थापक बाबर का जन्मदिन होता है। सरकार ने इस दिन को एक ऐतिहासिक दिवस के रूप में मनाने की प्रेरणा दी और वैलेंटाइन डे की जगह बाबर के जन्मदिन का उत्सव मनाने पर जोर दिया। इसलिए यहां इस दिन का मनाना अवैध हो गया।

मलेशिया: फतवा और गिरफ्तारी का खौफ

मलेशिया में तो इस दिन पर इतना सख्त बैन है कि यहां यदि कोई सार्वजनिक रूप से किसी को प्रपोज़ करता है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। मलेशिया के धार्मिक नेताओं ने 2005 में फतवा जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि वैलेंटाइन डे युवाओं के नैतिक पतन का कारण बनता है और यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है। मलेशिया में इस दिन को मनाना कानूनन गलत माना जाता है।

पाकिस्तान: इस्लामाबाद हाई कोर्ट का आदेश

पाकिस्तान में 2018 में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने एक नागरिक की याचिका पर सुनवाई करते हुए वैलेंटाइन डे मनाने पर पाबंदी लगा दी थी। याचिका में कहा गया था कि यह पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा है और इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है। इसके बाद पाकिस्तान में सार्वजनिक रूप से वैलेंटाइन डे मनाना प्रतिबंधित कर दिया गया।

ईरान: नाजायज रिश्तों का प्रचार रोकने के लिए बैन

ईरान में भी 2010 से वैलेंटाइन डे पर बैन लगा हुआ है। ईरानी सरकार का मानना है कि इस दिन का मनाना पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा देना है और यह नाजायज रिश्तों को बढ़ावा देता है। ईरान में अगर कोई गैर-शादीशुदा कपल इस दिन डांस करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!