ICC से क्यों नाराज हुए डेविड मिलर, सेमीफाइनल में हार के बाद छलका दर्द

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Mar, 2025 03:03 PM

why was david miller angry with icc

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने इस हार के बाद अपना दर्द बयां किया...

खेल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने इस हार के बाद अपना दर्द बयां किया और आईसीसी के एक फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

 


डेविड मिलर क्यों हुए नाराज?
दरअसल, ग्रुप बी की दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमें – साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया – अपने लीग मैच खत्म करने के बाद दुबई चली गई थीं, क्योंकि उस वक्त तक भारत का सेमीफाइनल में सामना किससे होगा यह तय नहीं हुआ था। जब भारत ने अपने तीसरे लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया, तब यह पक्का हुआ कि भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान लौटना पड़ा।

 

इस फैसले से मिलर काफी नाखुश दिखे। उन्होंने कहा, "भले ही उड़ान केवल 1 घंटे 40 मिनट की थी, लेकिन हमें यह यात्रा करनी पड़ी। हम शाम 4 बजे दुबई पहुंचे और फिर अगले ही दिन सुबह 7.30 बजे हमें वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा। यह सही नहीं था। यह कोई 5 घंटे की लंबी यात्रा नहीं थी, लेकिन फिर भी रिकवरी के लिए हमें पर्याप्त समय नहीं मिला।"

सेमीफाइनल में शानदार शतक के बावजूद हार
डेविड मिलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने मात्र 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक है। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा।

 


फाइनल में भिड़ेंगी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें
अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत पाता है या न्यूजीलैंड अपना दम दिखाएगा।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!