Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Mar, 2025 12:01 PM

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शराबी पति और गुस्साई पत्नी के झगड़े ने पुलिस स्टेशन तक का रास्ता बना लिया। पति जब शराब के नशे में घर पहुंचा, तो रोज की तरह कहासुनी शुरू हुई
नेशनल डेस्क: मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शराबी पति और गुस्साई पत्नी के झगड़े ने पुलिस स्टेशन तक का रास्ता बना लिया। पति जब शराब के नशे में घर पहुंचा, तो रोज की तरह कहासुनी शुरू हुई, लेकिन इस बार पत्नी ने जो कहा, उसने पति का पूरा नशा ही उतार दिया। कंकरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाला एक मजदूर युवक रोज शराब पीकर घर लौटता था। रविवार को भी जब वह नशे की हालत में घर आया, तो उसकी पत्नी के साथ झगड़ा शुरू हो गया। पहले तो बहस हुई, फिर हाथापाई तक नौबत आ गई। गुस्से में पत्नी ने अपने पति का हाथ दांत से काट लिया और पास पड़ी ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मारी। पति को चोट लगी, लेकिन उसका नशा तब उतरा जब पत्नी ने गुस्से में कहा- "अगर अब भी नहीं सुधरा, तो सौरभ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी"। पत्नी के मुंह से यह सुनते ही शराबी पति का होश ठिकाने आ गया। उसे लगा कि कहीं पत्नी गुस्से में सचमुच कुछ कर न बैठे, इसलिए बिना देर किए भागकर थाने पहुंच गया।
बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, फिर पहुंचे थाने
पति के थाने पहुंचने के कुछ ही देर बाद पत्नी भी अपने बच्चों को लेकर वहां आ गई। उसने अपने पति के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि "ये रोज शराब पीकर आता है, घर खर्च नहीं देता, बच्चों की जिम्मेदारी भी मुझ पर डाल रखी है।"
पुलिस ने किया बीच-बचाव
कंकरखेड़ा थाने के एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि युवक को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया और उसका इलाज करवाया गया। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने दोनों को समझाकर मामले को शांत करा दिया और सलाह दी कि वे अपने घरेलू झगड़ों को आपसी सहमति से सुलझाएं।